सुशील सलाम, कांकेर। जिले के अन्तागढ़ विधानसभा से 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके मंतुराम पवार ने फिर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान दिया है. मंतुराम पवार ने तत्कालीन एसपी पर 2014 के उपचुनाव के दौरान नाम वापस लेने दबाव बनाने नही तो एनकाउंटर में मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

मंतूराम पवार ने कल प्रेस वार्ता कर अन्तागढ़ विधानसभा से 2023 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया था. अब मंतूराम ने 2014 के अन्तागढ़ उपचुनाव में नाम वापसी को लेकर तत्कालीन एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन एसपी कांकेर राजेन्द्र नारायण दास ने फोन पर नाम वापस लेने दबाव बनाया था, और कभी भी एनकाउंटर होने की बात कही थी.

मंतुराम ने कहा कि नक्सल इलाके का प्रतिनिधि होने के कारण मेरे मन मे डर बैठ गया था, जिसके कारण मैंने नाम वापस लिया था. उन्होंने कहा कि मैंने न्यायालय में अपने बयान में भी इस बात का जिक्र किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं चाहता हूं कि इस पूरे मामले की जांच हो जाये, जिससे उन पर पैसों का लेन-देन कर नाम वापसी का जो आरोप लगा है, वह साफ हो जाये.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –