कुंदन कुमार/पटना: संसद में आज आम बजट 2025 पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश कर रही हैं, ऐसे में इस बार बजट पर बिहार की नजर सबसे अधिक है. इस बार बिहार के लिए चुनावी साल है, तो देखने वाली बात होगी कि बिहार को सौगात में क्या-क्या मिलने जा रहा है.
मखाना बोर्ड के गठन का एलान
बजट में बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का एलान किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री का यह एलान बिहार के मखाना किसानों को राहत पहुंचाएगी. इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का अवसर मिलेगा, जो लोग मखाना निकालने में लगे हैं, वे FPO में ऑर्गनाइज किए जाएंगे. साथ ही वित्त मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड किसानों को ट्रेनिंग और सपोर्ट देगा. साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से लाभ मिले, ये भी आश्वस्त करेगा.
पटना एयरपोर्ट की बढ़ाई जाएगी क्षमता
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. वहीं, जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया जा रहा है और आगे भी इसपर काम होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आज मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया केंद्रीय बजट पेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें