वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्रों को हाल ही में विश्वविद्यालय प्रशासन से बड़ी राहत मिली है. बीएचयू में विभिन्न कोर्सेज में कुल 201 बांग्लादेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से कई छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल में भी रह रहे हैं. बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 

BHU प्रशासन ने एक लेटर जारी कर बताया कि बांग्लादेशी छात्रों को जिन्होंने अपने कोर्स पूरे कर लिए हैं, छात्रावास में रहने की अनुमति दी जाएगी. इसके तहत ऐसे छात्रों को छात्रावास में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. यदि छात्रों को अतिथि शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, तो भी उन्हें बांग्लादेश में स्थिति सामान्य होने तक छात्रावास में रहने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट का उठाया मुद्दा, कहा- युवा मोबाइल पर…

इंटरनेशनल सेंटर के समन्वयक ने कही ये बात

इंटरनेशनल सेंटर के समन्वयक प्रो. एस.वी.एस. राजू ने बताया कि बांग्लादेशी छात्रों को अपने देश वापस लौटने में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय ने आश्वासन दिया है कि छात्रावास में रहने के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है, तो विश्वविद्यालय हर संभव सहायता प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश की स्थिति पर महंत राजू दास ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत को अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहिए, नहीं तो…

छात्रावास में हैं कई बांग्लादेशी छात्रा

प्रो. राजू ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति सामान्य होने तक छात्रों को परिसर में रहने की पूरी अनुमति दी जाएगी. बीएचयू हर साल सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिला देता है, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र बांग्लादेश से होते हैं. इनमें से कई छात्र परिसर के छात्रावास में निवास करते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक