कुंदन कुमार, पटना. बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. दरअसल आज बुधवार (16 अप्रैल) की दोपहर अचानक भाजपा के कई नेता सीएम नीतीश से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सीएम आवास में मुख्यमंत्री से बंद कमरे में इन नेताओं की मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले नेताओं में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य लोग थे.
एनडीए में हो सकती है मुकेश सहनी की वापसी
सूत्रों से मिले हुए जानकारी के अनुसार कल वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की थी और खबर यह आई थी कि मुकेश साहनी अब एनडीए गठबंधन में वापसी करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के तमाम नेताओं और मंत्रियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया है और इसकी चर्चा मुख्यमंत्री आवास के अंदर हो रही है.
मुकेश सहनी ने इस बात से किया इंकार
यह कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ही मुकेश सहनी बिहार के एनडीए गठबंधन में वापस आ जाएंगे. वैसे आज उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस था प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने एनडीए गठबंधन में जाने की बात से इंकार किया है, लेकिन जिस तरह आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्री मुख्यमंत्री आवास में गए हैं. एक तरह से मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक हो रही है और उस बैठक से जो खबर निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक मुकेश सहनी को लेकर ही इस बैठक में चर्चा हो रही है और कुछ निर्णय भी किया जाएगा.
बैठक से पहले झटका दे सकते हैं सहनी
गौरतलब है कि कल पटना में महागठबंधन की एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें महागठबंधन दल के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और सीएम व डिप्टी सीएम को लेकर फैसला हो सकता है. इस बैठक से पहले कल यानी की 15 अप्रैल को दिल्ली में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मुलाकात की थी. वहीं, आज जो खबर सामने आई है, उसे देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या मुकेश सहनी इस बैठक से पहले ही महागठबंधन को झटका दे सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें