लखनऊ. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके को खास बनाने के लिए पार्टी की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. शपथ ग्रहण के आयोजन के लिए लखनऊ के ‘इकाना स्टेडियम’ को विशेष रूप से तैयार कर लिया गया है. इस समारोह में अंबानी-अडानी सहित बड़े-बड़े उद्योगपति और वीआईपी भी शामिल होने वाले हैं.
योगी के इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. साथ ही 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, 5 राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों, देश के बड़े उद्योगपतियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं विपक्ष के नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत बसपा प्रमुख मायावती जैसे बड़े नेताओं के नाम भी मेहमानों की सूची में है. इसके अलावा इस समारोह में शामिल होने के लिए देश के करीब 50 कारोबारी घरानों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इन नामों में ‘टाटा ग्रुप’, ‘अंबानी ग्रुप’, ‘आदित्य बिरला ग्रुप’, ‘अडानी ग्रुप’, ”महिंद्रा ग्रुप’, ‘आईटीसी ग्रुप’, ‘पेप्सीको’, ‘हिंदुस्तान यूनीलीवर ग्रुप’, ‘फिल्पकार्ट’ और ‘आईजीएल ग्रुप’ भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह पहुंचे लखनऊ, योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता
योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई नामी शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें विपक्षी दलों के नेता तो शामिल ही हैं, लेकिन कई बिजनेसमैन और फिल्मी सितारों को भी न्योता भेजा गया है. उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक