रायपुर. एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. आज से छत्तीसगढ़ में कई बड़े बदलाव हुए हैं. पेट्रोल से लेकर टोल टैक्स, शराब, महंगाई भत्ते तक सभी चीजों में नए नियम लागू हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपए सस्ता हो गया है, लेकिन प्रदेश के 5 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ने से सफर अब महंगा होगा. ये बढ़ोतरी 5 रुपए से 15 रुपए तक होगी. प्रदेश में अब ई-ऑफिस सिस्टम लागू हो रहा है. शराब की कीमतों में भी कमी आएगी. आईए आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहा इसे विस्तार से जानते हैं.

छत्तीसगढ़ में हुए ये बड़े बदलाव

  • पेट्रोल सस्ता– राज्य सरकार ने VAT की कटौती की है, इसकी वजह से आज से लोगों को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता मिलेगा।
  • DA में बढ़ोतरी – राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है. इसका फायदा अप्रैल महीने से मिलेगा. यानी मार्च की सैलरी में ये पैसा जुड़कर आएगा.
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर– राज्य सरकार अपने बजट का 26 हजार 341 करोड़ पूंजीगत व्यय करेगी. यानी सड़कें, ब्रिज, स्कूल-कॉलेज,अस्पताल बनेंगे, ये खर्च आम लोगों की सुविधा पर होगा. ये काम आज से ही शुरू होगा.
  • व्यापारियों के लिए– ई-वे बिल बनवाने के नियम में सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख के सामान पर लागू किया गया है, जो आज 1 अप्रैल से लागू होगा.
  • ई-ऑफिस सिस्टम– आज से ही जिला और संभाग कार्यालयों में ई-ऑफिस लागू होगा. कम्प्यूटर पर फाइलें चलेंगी.
  • स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव– 2 अप्रैल से स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगेंगे. दो पालियों में चलने वाले स्कूलों में बड़ी क्लासेस सुबह 8 से 3 बजे तक लगेंगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें