बरहामपुर : बीजद की गंजाम इकाई को बड़ा झटका देते हुए सौ से अधिक नेता और कार्यकर्ता क्षेत्रीय पार्टी छोड़कर सोमवार को गंजम जिले के पोलसारा में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम पोलसारा की अधिष्ठात्री देवी मां सिंघासनी के प्रांगण में आयोजित किया गया। मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास तथा एमएसएमई मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने पार्टी की ओर से नए सदस्यों को शॉल और टोपी देकर स्वागत किया।
एक असंतुष्ट नेता ने कहा, “बीजद नेताओं ने हमारी उपेक्षा की। हमारी शिकायतों को कोई महत्व नहीं दिया गया। क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं होने से हम घुटन महसूस कर रहे थे।”
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। एक अन्य नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों ने मुझे प्रेरित किया है।

मंत्री ने कहा कि पोलसरा विधानसभा क्षेत्र में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से विकास किया जा सकता है।
- वो थे माउंटेन मैन मांझी, यहां पूरा गांव बन गया ब्रिज मैन, जुगाड़ू तकनीक से आदिवासियों ने बनाया देसी पुल
- Vidisha News: नपा कर्मचारी ने परिजनों समेत खुद को घर में किया कैद, अनहोनी की आशंका पर पहुंची पुलिस, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- बाढ़ पर ‘बाबा’ की नजरः 17 जिलों में जल का जलजला, CM योगी की टीम-11 हुई एक्टिव, प्रभावित इलाकों का मुआयना कर इन जगहों पर मंत्री काटेंगे रात…
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला