बरहामपुर : बीजद की गंजाम इकाई को बड़ा झटका देते हुए सौ से अधिक नेता और कार्यकर्ता क्षेत्रीय पार्टी छोड़कर सोमवार को गंजम जिले के पोलसारा में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम पोलसारा की अधिष्ठात्री देवी मां सिंघासनी के प्रांगण में आयोजित किया गया। मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास तथा एमएसएमई मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने पार्टी की ओर से नए सदस्यों को शॉल और टोपी देकर स्वागत किया।
एक असंतुष्ट नेता ने कहा, “बीजद नेताओं ने हमारी उपेक्षा की। हमारी शिकायतों को कोई महत्व नहीं दिया गया। क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं होने से हम घुटन महसूस कर रहे थे।”
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। एक अन्य नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों ने मुझे प्रेरित किया है।

मंत्री ने कहा कि पोलसरा विधानसभा क्षेत्र में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से विकास किया जा सकता है।
- Rajasthan News: एएनटीएफ का शिकंजा : जालोर, उदयपुर, कोटा और सांचोर में पकड़ा 2.5 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ
- उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन: सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा- आज हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं
- न्यूजीलैंड में नगर कीर्तनों को दूसरी बार रोकना चिंताजनक : सुखबीर बादल
- बड़े अजीब चोर हैं… मंदिरों से चुराते थे घंटा, पुलिस ने 313 किलो पीतल के साथ किया गिरफ्तार, UP और MP में थे सक्रिय
- कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी लीडर से चीनी राजदूत की मुलाकात, 16 साल बाद कार्यालय पहुंचा कोई विदेशी राजनयिक ; भारतीय अधिकारियों से भी हुई ‘SECRET MEETING’

