नई दिल्ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित भाजपा के कई नेता दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक पीएम मोदी से मिलेंगे. यह सरकार बनाने के बाद पीएम के साथ पहली बड़ी मीटिंग होगी. 2024 चुनाव के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन पहुंचे हुए हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी मौजूद हैं. वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे. दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. यूपी में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें – UP में नाम बदलने का सिलसिला जारी : अब इस शहर का भी बदला जाएगा नाम! विधायक ने CM योगी को लिखा पत्र
प्रदेश के महामंत्री संगठन भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर श्रीकांत शर्मा का नाम चर्चा में हैं.