मुंबई। रेव पार्टी मामले में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के बेटे जेल की सलाखों के पीछे हैं. अभी भी वो 20 अक्टूबर तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहेंगे. कोर्ट ने उनका फैसला सुरक्षित कर दिया है. दूसरी तरफ एनसीबी फुल एक्शन में है. एनसीबी की रडार में कई लोग हैं, लगातार छापेमारी की प्रक्रिया जारी हैं. मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी के अलावा एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बरामद ड्रग्स की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एनसीबी ने कहा, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने शुक्रवार को वसई पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास छापेमारी की और 205 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया तथा शेख को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर नालासोपारा में छापेमारी की गई और 300 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बात पता चली कि उसने नाईजीरिया के एक नागरिक से मादक पदार्थ खरीदा और मुंबई में एक ग्राहक को बेचने जा रहा था। उससे मिली सूचना के आधार पर एनसीबी ने महानगर के पश्चिमी हिस्से में छापेमारी कर आपूर्ति श्रृंखला का भंडाफोड़ किया.’’

मोहम्मद एजाज उर्फ कल्या 1 महीने पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन बाद में जमानत पर आकर ये दोबारा ड्रग्स का धंधा करने लगा था। इसके साथ रिजवान नाम का भी एक पैडलर पकड़ा गया था. एनसीबी मुंबई के इन पेडलर्स के विदेशी कनेक्शन को खंगालने में जुटी है। कम से कम 7 ऐसे पैडलर और संदिग्ध एनसीबी की रडार पर हैं.