लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद (Former Minister Daddu Prasad) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया. दोपहर 1 बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. दद्दू प्रसाद के सपा में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है. पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद के अलावा बसपा के लखनऊ मंडल के कॉर्डिनेटर रहे सलाउद्दीन, देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हुए हैं. अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं और समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया है.

बता दें कि दद्दू प्रसाद मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं. लेकिन अब वे हाथी की सवारी छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए हैं. अखिलेशा यादव ने कहा कि देवरंजन नागर पार्टी को मजबूती देंगे. तो वहीं जगन्नाथ कुशवाहा PDA की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे. अखिलेश ने कहा कि सपा में लगातार जनाधार का विस्तार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : मुसलमान शाखा आ तो सकते हैं, लेकिन…मोहन भागवत का बड़ा बयान, जानिए RSS प्रमुख ने आखिर क्यों कही ये बात?

संस्थापक सदस्यों में से एक हैं दद्दू प्रसाद

बांदा के दद्दू प्रसाद बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य माने जाते हैं. वह 1983 से डीएस-4 में कांशीराम के समय से जुड़े रहे. पार्टी ने उन्हें तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी. मानिकपुर सीट से उन्हें चार बार चुनाव लड़ाया. इनमें तीन बार जीते. 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में वे कैबिनेट मंत्री भी रहे. मायावती ने दद्दू प्रसाद को 28 जनवरी 2015 को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद उन्होंने बहुजन मुक्ति पार्टी गठित की और उसके अध्यक्ष बन गए. हालांकि 2016 में दद्दू प्रसाद वापस बसपा में लौट आए. लेकिन 2020 में फिर से पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

कई बसपा नेता हो चुके हैं शामिल

बता दें कि दद्दू प्रसाद के पहले बहुजन समाज पार्टी के कई कद्दावर नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. अखिलेश यादव खुद इन नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रहे हैं. बसपा नेता सिंह कुशवाहा, इंद्रजीत सरोज, लाल जी वर्मा, आरके चौधरी, राम अचल राजभर, सीएल चौधरी अब सपाई हो चुके हैं. माना जा रहा है कि दद्दू प्रसाद के बाद कुछ और पुराने बसपा नेता सपा में एंट्री कर सकते हैं.