रमेश सिन्हा, पिथौरा। सरायपाली इलाके में भारी बारिश के बाद सिंघोड़ा-बिरकोल सड़क पर जगह-जगह बने डायवर्सन टूट गए हैं, जिससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. सड़क टूटने से इलाके के लगभग 20 से 30 गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं.

नेशनल हाईवे 53 और नेशनल हाईवे 216 (सरायपाली रायगढ ) को जोड़ने वाली 20 किलोमीटर लंबी सिंघोड़ा-बिरकोल सड़क का निर्माण बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से ठेकेदार कर रहा है. करोड़ों रुपए के कार्य में लेटलतीफी और मनमानी की वजह से बारिश के दौरान अब लोगों को समस्या उठानी पड़ी रही है. सड़क पर लगभग 1 दर्जन से अधिक जगहों पर पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. आवाजाही के लिए बनाए गए कच्चे डायवर्सन भारी बारिश की वजह से बह गए हैं.

ग्रामीण इस इंतजार में हैं कि डायर्वसन को फिर से दुरुस्त किया जाए, जिससे आवाजाही बहाल हो पाए. वर्तमान में खेती-किसानी का काम तेजी से चल रहा है, खाद-बीज के लिए किसानों को इधर-उधर दौड़-धूप करनी पड़ रही है. ऐसे में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से उन्हें अपनी खेती के चौपट होने का खतरा नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics : सानिया-अंकिता पहले दौर में बाहर, निशानेबाजी में भी निराशा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus