सितंबर के महीने का आरंभ इस बार कजली तीज से हो रहा है, उसके बाद जन्‍माष्‍टमी और गणेश चतुर्थी जैसा बड़ा त्‍योहार है. सितंबर के महीने में ही हरतालिका तीज है और महीने के आखिर में पितृ पक्ष का भी आरंभ होगा. आज से सिंतबर माह के शुरु होने के साथ ही भादो का महीना भी शुरु हो जाएगा. सिंतबर के प्रमुख त्योहार, पर्व और व्रत के बारे में जानते हैं.

सितंबर में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार

2 सितंबर 2023- कजरी तीज
3 सितंबर 2023- संकष्टी चतुर्थी
7 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
10 सितंबर 2023- अजा एकादशी
12 सितंबर 2023- प्रदोष व्रत
13 सितंबर 2023- मासिक शिवरात्रि
14 सितंबर 2023- भाद्रपद अमावस्या
18 सितंबर 2023- हरितालिका तीज
19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी
25 सितंबर 2023- परिवर्तिनी एकादशी
27 सितंबर 2023- प्रदोष व्रत
28 सितंबर 2023- अनंत चतुर्दशी
29 सितंबर 2023- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

गणेश चतुर्थी 2023

19 सितंबर 2023 में गणेश उत्सव शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से आरंभ हो जाएगा है. गणेश उत्सव के दौरान 10 दिनों तक गणेश जी की मूर्ति को घर में विराजमान किया जाता है और पूरे विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.

पितृपक्ष 2023

29 सितंबर 2023 से पितृपक्ष की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान पितरों का श्राद्ध किया जाता है, ऐसी मान्याता है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ धरती पर आते और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं. पितृपक्ष में पिंडदान करना बहुत लाभकारी माना गया है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें