Bihar School News: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी अब छात्रों की सेहत पर असर डालने लगी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी और स्कूलों में अव्यवस्था के चलते बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में गर्मी के कारण चार छात्राएं बेहोश हो गईं।

4 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

दरअसल आज गुरुवार (24 जुलाई) को पंडारक स्थित कन्या उच्च विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा 8 की चार छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें से गौरी कुमारी को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ रेफर किया गया, जबकि मुस्कान, दिलखुश और अंजली का इलाज पंडारक अस्पताल में किया जा रहा है। डॉ. रूबी ने बताया कि सभी छात्राएं हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण बेहोश हुई थीं। हालांकि फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है और चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

320 की जगह 1000 छात्राएं करती हैं पढ़ाई

विद्यालय के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि, यह स्कूल पीएम श्री योजना के अंतर्गत एक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में मर्ज कर बनाया गया है। वर्तमान में विद्यालय में कुल आठ कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिनकी अधिकतम क्षमता 320 छात्राओं की है। मगर इस समय यहां करीब 1000 छात्राएं पढ़ रही हैं। इतनी भीड़ और अपर्याप्त आधारभूत सुविधाएं गर्मी में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को और भी बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़ें- कैमूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम