राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। मीटिंग में पीएम जनमन योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया। वहीं तय किया गया कि सभी मंत्री अपने गृह जिले में 26 जनवरी को झंडा वंदन करेंगे।
मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए है। 26 जनवरी को मंत्री अपने गृह जिलों में ध्वजारोहण करेंगे। जिन जिलों में मंत्री नहीं वहां से अलग से मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। हरदा में कृष्णा गौर हरदा, नर्मदापुरम में विश्वास सारंग ध्वजारोहण करेंगे।
इसके अलावा पीएम आवास जनमन योजना को मंजूरी दी गई है। राम वन पथ गमन के लिए 23 जिलों के लिए प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। 194 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति, छात्रावासों के लिए राशि मंजूर किया गया है। वहीं जनजातीय क्षेत्रों में मल्टीपर्पस सेंटर्स के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है।
एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में लगाई सेंध, सरकारी भुगतानों में 162 करोड़ की गडबड़ी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक