शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमीर बनने और शौक पूरा करने के लिए चोरी करने वाले चोर गिरोह पर्दाफाश कर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पांच घटनाओं को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

कौन संभालेगा जिलाध्यक्ष की कमान ? ग्वालियर चंबल अंचल में एक अनार सौ बीमार, दो दिग्गज नेता के समर्थक चेहरे रेस में, किसे मिलेगी प्राथमिकता

अयोध्यानगर पुलिस ने चोर गिरोह पर ताबडतोड कार्रवाई करते हुए चोरी की 5 घटनाओं का पर्दाफास किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों से सोने चांदी के जेवर सहित कुल 16 लाख रुपए का मसरुका बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी बदमाशों से पिस्टल, चाकू, छूरी, राड, टामी भी जब्त किया। जानकारी के अनुसार, गिरोह में सागर, विदिशा, रायसेन तथा भोपाल के बदमाश शामिल थे।

भाजपा पार्षद की अभद्रता से CMO को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, इस बात पर हुई थी दोनों के बीच नोकझोंक

इनमें से कोई जल्दी अमीर बनने, कोई महंगे शौक पुरा करने तो कोई अपने कर्ज चुकाने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों में रैकी तथा चोरी करने वालों की अलग-अलग दो टीमे काम करती थी। अयोध्यानगर पुलिस द्वारा हथियारबंद बदमाशों से 5 चोरी की घटनाओं में लगभग 16 लाख रुपए के मसरुका बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें कई चोरी के खुलासे हो सकते है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m