हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पकड़ाए 4 आरोपियों के सोशल अकाउंट से आपत्तिजनक मैसेज मिले हैं. पुलिस इन सबी आरोपियों की सोशल अकाउंट की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के साथ रहकर कुछ ऐसे संगठन जो इन्हें मुख्यधारा से हटाकर भड़काने और माहौल खराब करने की ओर बढ़ा रहे थे. उनसे भी आरोपियों के संबंध सामने आए हैं. गिरफ्तार आरोपी अल्तमस खान, जावेद खान, इमरान अंसारी और सैयद इरफान अली के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच पुलिस ने की है. जिनसे उनके कई अलग-अलग संगठनों से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है.
इसे भी पढ़ें ः शिवराज सरकार एक बार फिर लेगी 2 हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज, सरकारी योजनाओं पर खर्च होगी राशि
पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में 200 से ज्यादा लोगों से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है. जिसमें कई आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज जैसी कई जानकारियां हैं. पुलिस इनके बैंक अकाउंट और साथ ही कब से एक इन संगठनों से जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारियां निकाल रही है.
इसे भी पढ़ें ः COVID प्रोटोकॉल के चलते धार्मिक आयोजन के रोक पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- क्या BJP के जन आशीर्वाद यात्रा से कोरोना नहीं फैलेगा?
गौरतलब है कि बीते दिनों चूड़ीवाले की पिटाई के बाद से ही धार्मिक रूप से संवेदनशील इंदौर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दंगे की साजिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चारों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक-के-बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में दंगा फैलाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इंदौर पुलिस ने दंगा कराने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें ः MP में मॉब लिंचिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय – कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक