रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के बलांगीर में कई परियोजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसके लिए वो सबसे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम सहित अन्य नेताओं ने भव्य स्वागत किया. करीब 5 मिनट मुलाकात करने के बाद एयरपोर्ट से पीएम मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो गए.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि पीएम के स्वागत के लिए हम लोग आए थे. संक्षिप्त था फिर भी सब से मुलाकात कर बात हुई. उन्होंने सबका हाल चाल भी पूछा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम आए उनका स्वागत किया. उन्होंने बधाई भी दी. इस दौरान बड़ी गर्मजोशी से दोनों की मुलाकात हुई. साथ ही बीजेपी नेताओं से भी भूपेश ने मुलाकात की.
ओडिशा के बलांगीर में कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
बता दें कि मोदी नई सौगात देकर 15 किलोमीटर लंबा बलांगीर-बिचुपली नया रेल लाइन तटीय ओडिशा को राज्य के पश्चिमी हिस्से से जोड़ेंगे. इससे भुवनेश्वर और पुरी जैसे बड़े शहरों से नई दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा समय में कमी आएगी. प्रधानमंत्री 813 किलोमीटर लंबे झारसुगुडा- विजयनगरम रेलमार्ग और संबलपुर-अंगुल लाइन के विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 1085 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं को पूरा किया गया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान उनके आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि वह राज्य सरकार के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया है. प्रधानमंत्री पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर की यात्रा के दौरान आधारभूत संरचना विकास, संपर्क और व्यापार में सहूलियत पर कई परियोजनाएं शुरू करेंगे. पटनायक राज्य सरकार के ‘कृषि ओडिशा’ कार्यक्रम में व्यस्त रहने की वजह से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. पटनायक को बैठक में किसानों को संबोधित करना है.