दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भगत सिंह वार्ड से दो बार पार्षद रहे कांग्रेस नेता अतुल नेमा ने अपने साथियों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदस्यता दिलाई।

राहतगढ़ बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अतुल नेमा ने नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ पंजा का साथ छोड़ कर कमल का दामन थामा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए।

पंचायत चुनाव के दावेदारों ने लगाई फर्जी NOC, बीजेपी नेता भी शामिल, एनओसी के नाम पर बिचौलियों ले रहे पैसा, Video वायरल, इधर चुनाव के पहले अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अतुल नेमा ने कहा कि वे 28 सालों से कांग्रेस में रहकर सेवा कर रहे थे, लेकिन अभी कुछ नेताओं ने उन्हें दूध में मक्खी की तरह निकाल कर अलग कर दिया था। अब भाजपा में भी उसी तरह जन सेवा करेंगे, जैसे कांग्रेस में करते थे। वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन प्राप्त कर काम करुंगा।

पिटाई का VIDEO वायरल: बदमाशों ने युवक को लात-घूसों और लाठी से पीटा, इधर बर्थडे बॉय का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो VIRAL

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus