रायपुर। रमन कैबिनेट की बैठक में शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकाले जाने पर मंत्रिमंडल के सदस्य नाराज हो गए. मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने कहा कि शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण चपरासी, साक्षरता प्रेरक और दूसरे सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है.

अधिकारियों की बात पर मंत्रियों ने नाराजगी जताई और समस्या का स्थायी समाधान निकालने की बात कही. कुछ मंत्रियों ने कहा कि शिक्षाकर्मियों का आंदोलन खत्म हो सके, इसका उपाय बताएं. इस बात का विभागीय अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए.

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों ने बैठक में कहा कि अधिकारी, कर्मचारी, रिटायर्ड मजिस्ट्रेट जैसे लोगों के स्कूलों में पढ़ाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. इसका तत्काल स्थायी समाधान निकालना जरूरी है. इधर मंत्रियों की नाराजगी के बावजूद शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को खत्म कराने के लिए अधिकारी कोई फॉर्मूला पेश नहीं कर सके.