नई दिल्ली . भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों की नई टीम मंगलवार को घोषति कर दी गई. इसमें पार्टी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज सहित कई नए चेहरों को जगह दी गई है. हर्ष मल्होत्रा, योगेंद्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत को दिल्ली इकाई के नए महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नई टीम की घोषणा की, जिसमें कई महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं. आठ सचिवों में बांसुरी स्वराज, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना और इम्प्रीत सिंह बक्शी शामिल हैं. नवनियुक्त आठ उपाध्यक्षों में विष्णु मित्तल, दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व महापौर लता गुप्ता और पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह शामिल हैं.

ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष सुनील यादव को बनाया गया है. अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा को बनाया गया है. पूर्वांचल मोर्चा की जिम्मेदारी नीरज तिवारी को दी गई है. अनीस अब्बासी को अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है. सीएल मीना को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.

समीकरण साधे, मुस्लिम को भी स्थान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने मोर्चों के अध्यक्षों व महामंत्रियों की भी घोषणा की है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से सूची जारी की गई, जिसमें काफी लंबी टीम की घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि दिल्ली में अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले सभी समीकरणों का साधते हुए टीम का ऐलान किया गया है. यह भी कोशिश की गई है कि प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व हो.

बृजेश राय को कार्यालय मंत्री और अमित गुप्ता को सह कार्यालय मंत्री बनाया गया है. मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा को तो वहीं प्रवक्ता एवं प्रमुख मीडिया विभाग प्रवीण शंकर कपूर को दिया गया है. इसके अलावा शिखा राय, अनिल गुप्ता, वीरेन्द्र बब्बर, विक्रम बिधूड़ी, डॉ राजकुमार फुलवारिया, शुभेन्द्रशेखर अवस्थी, अजय सहरावत, प्रीति अग्रवाल, सरदार ज्योतजीत सभरवाल, अमित तिवारी और न्योमा गुप्ता को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. विक्रम मित्तल को मीडिया रिलेशन प्रमुख तो वहीं आई.टी. प्रमुख पुनीत अग्रवाल को बनाया गया है. रोहित उपाध्याय को सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.

युवा और अनुभवी लोगों को भी जगह दी गई है. युवा मोर्चे में पहली बार किसी महिला वो भी मुस्लिम को जगह दी गई है. निघत अब्बास को युवा मोर्चे में महामंत्री बनाया गया है. साथ ही, 14 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जिनमें महिला को भी जगह दी गई है.