
Tech Desk. Google ने पिछले साल अगस्त 2024 में Android 15 को लॉन्च किया था, लेकिन अब टेक दिग्गज Android 16 पर काम कर रहा है. कई स्मार्टफोन और टैबलेट अभी भी Android 15 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन Android 16 में क्या नया होगा? इसकी लॉन्च डेट और खास फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखें.
Android 16: नए फीचर्स
Android 16 में कोई बड़ा UI बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित फीचर्स जोड़े गए हैं.
Live Updates (Apple Live Activities जैसा फीचर)
महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन्स पिन कर सकते हैं.
स्टेटस बार, लॉक स्क्रीन और Always-On Display पर अपडेट्स दिखेंगे
यह फीचर सभी ऐप्स पर काम करेगा या सिर्फ कुछ पर, अभी स्पष्ट नहीं
Lock Screen Widgets की वापसी
गूगल करीब 10 साल बाद लॉक स्क्रीन विजेट्स वापस ला सकता है.
पहले यह फीचर टैबलेट पर लॉन्च हो चुका है.
यह Android 16 QPR1 (लेट 2025) में उपलब्ध हो सकता है.
सिक्योरिटी में बड़ा सुधार
साइडलोडिंग ऐप्स और एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज को ऑटो-डिसेबल करने का नया फीचर
हैकर्स द्वारा फोन कंट्रोल करने के तरीकों को रोकेगा.
फोन कॉल्स के दौरान स्क्रीन-कंटेंट एक्सेस को सीमित करेगा.
Motion Cues: सफर के दौरान मोशन सिकनेस से राहत
Apple iOS 18 के ‘Vehicle Motion Cues’ जैसा फीचर
स्क्रीन के किनारों पर ब्लैक डॉट्स ऐड करेगा, जो वाहन की दिशा के अनुसार हिलेंगे
आंखों और दिमाग के बीच तालमेल बैठाने में मदद करेगा, जिससे मोशन सिकनेस कम होगी
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
Redesigned Settings Homepage
नया Volume Slider
कॉम्पैक्ट Heads-Up Notifications
बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और AI-इंटीग्रेशन
Android 16: लॉन्च डेट और उपलब्धता
डेवलपर प्रीव्यू: फरवरी 2025
पब्लिक बीटा वर्जन: अप्रैल-मई 2025
फाइनल रिलीज़: अगस्त-सितंबर 2025 (Google Pixel डिवाइसेस के लिए पहले आएगा)
अन्य ब्रांड्स के लिए रोलआउट: 2025 के अंत तक
Android 16 में हैं शानदार अपग्रेड
Android 16 में नए सिक्योरिटी फीचर्स, मोशन सिकनेस रिडक्शन, लाइव अपडेट्स और लॉक स्क्रीन विजेट्स जैसे शानदार अपग्रेड्स मिलते हैं. हालांकि, यह एक इंटरमीडिएट अपडेट है, जिसमें बड़े UI बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. जो यूजर्स नई टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी अपग्रेड्स पसंद करते हैं, उनके लिए Android 16 शानदार साबित हो सकता है.