पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। डिप्टी कलेक्टर गुड्डू राम जगत द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ की गई अभद्रता के विरोध में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में दो घंटे तक धरना दिया सभागार में मुख्य द्वार पर 2 घण्टे तक धरना दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते देखा तो उन्हें गुलाब का फूल दे कर कानून का पालन करने की उस हिदायत की याद दिलाई, जो अक्सर वे आम जनता को दिया करते हैं. इस दौरान पत्रकारों ने अधिकारियों से यातायात के नियमों की अनदेखी करने पर सवाल भी किया.

दरअसल डिप्टी कलेक्टर गुड्डू राम जगत मीडियाकर्मियों को बिना हेलमेट देखकर रोका. उन्होंने मीडियाकर्मियों की गाड़ी का चालान कटवाने के बाद उन्हें कानून का पाठ भी पढ़ाया लेकिन इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव से उलझ गए और उनके साथ बदसलूकी कर दी. जिसके बाद पत्रकारों ने डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट में धरना दे दिया.

उसी दौरान जब पत्रकारों ने अधिकारियों को कार में बगैर सीट बेल्ट लगाए आते देखा. जिसके बाद उनके कैमरे में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी अभिषेक पल्लव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, पशु विभाग अधिकारी अजमेरा, किरन्दुल एसडीओपी सहित कई अधिकारियों को बगैर सीट बेल्ट लगाए हुए कैद हो गए. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे यातायात नियम के इस नियम के उल्लंघन पर सवाल पूछा तो सारे के सारे अधिकारी बगलें झांकने लगे. पत्रकारों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर सीट बेल्ट बांधने के लिए भी कहा. पत्रकारों द्वारा उन्हें यातायात नियमों का याद दिलाने पर झेंपते हुए अधिकारियों ने सीट बेल्ट लगा लिया. कई अधिकारियों ने वादा भी किया कि अब वे इसका ध्यान जरुर रखेंगे.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KNpQREo5wWU[/embedyt]