Bihar News: नए साल का स्वागत करने के लिए बिहार के लोग उत्साहित हैं. विशेष कर युवाओं में अत्यधिक उस्तूकता है. सभी ने अपने-अपने अंदाज में तैयारी कर रखी है. घरों में छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं, युवतियां सभी नए साल में एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर करने के लिए उताबले दिख रहे हैं. युवाओं ने अपने पसंद के पिकनिट स्पॉट के अलावा घुमने फिरने वाले स्थलों की तलाश कर ली है. नए साल में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ प्रमुख पर्यटक स्थलों, मंदिरों में पहुंच कर लेते हैं.

लोग कालीबाग एवं दुर्गाबाग में करेंगे पूजा अर्चना

बेतिया के ऐतिहासिक कालीबाग एवं दुर्गा मंदिरों में नए साल के अवसर काफी भीड़ रहेगी. लोग इन मंदिरों में पहुंचकर नए साल की अच्छी शुरुआत करेंगे. सभी मंदिरों का दरबार नए साल के अवसर पर गुलजार रहेगा. नए साल की सुबह लोग सुख समृद्धि के साथ तरक्की की कामना के लिए माता के दरबार में पहुंचते हैं.

‘VTR में पिकनिक मनाने पर होगी कार्रवाई’

बता दें कि नए वर्ष के अवसर पर यदि वीटीआर में पिकनिक मनाने गए, तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के ने बताया कि नए साल के अवसर पर वीटीआर क्षेत्र में यदि कोई पिकनिक मनाते पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. समस्त वीटीआर क्षेत्र में वन सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, बेलाउर में व्यक्ति को मारी गोली