कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मोहन कैबिनेट की इस साल की पहली बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई लोधी सम्मान देने का फैसला लिया गया। साथ ही सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज के पाठ्यक्रम में इनका विषय शामिल करने पर भी सहमति बनी। बैठक में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रुपए प्रति बोरा देने और मिलेटस की खेती करने वाले आदिवासियों को 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने का फैसला भी लिया गया।
कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता के दौरान बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि हर साल रानी दुर्गावती और रानी अवंती बाई लोधी सम्मान देने का फैसला लिया गया। दोनों ही महान महिला रानियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष किया। सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज के पाठ्यक्रम में इनका विषय शामिल किया जायेगा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को 3 हज़ार से बढ़ाकर 4 हजार करने का फैसला लिया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपए प्रति बोरा के हिसाब से भुगतान किया जायेगा। इससे राज्य सरकार पर 165 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
मिलेटस की खेती करने वाले आदिवासियों को 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे उनके खाते में जाएगी। मिलेटस के लिए रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना लागू होगी। सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने की योजना है। जिसके लिए 32 हजार करोड़ की सिंचाई योजना की अनुमति प्रदान की गई।
मध्य प्रदेश की डबल इंजन की सरकार 4500 करोड़ की और सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की दिशा मेंबड़ा कदम है। ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार ऑटो मोबाइल में 50% छूट देने का फैसला लिया गया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर औपचारिक चर्चा हुई। संकल्प विकास यात्रा पर भी चर्चा हुई। संकल्प विकास यात्रा में शामिल गरीब कल्याण योजना के कार्ड भराए जा रहें हैं। कांग्रेस घोषणा करके जाती थी, हम काम करते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक