स्पोर्ट्स डेस्क– टी-20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है। जहां कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कुछ कह नहीं सकते। कौन सी टीम किस टीम को हरा दे कुछ कहा नहीं जा सकता। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां ऑकलैंड में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 244 रन के टारगेट को चेज कर दिया। और मैच जीत लिया।
ऐसा रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 243 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 105 रन की पारी खेली। जिसके लिए 54 गेंद का सामना किया। अपनी पारी में गुप्टिल ने 6 चौके और 9 सिक्सर उड़ाए, तो वहीं कीवी टीम की ओर से मुनरो ने भी तूफानी 76 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 6 सिक्सर लगाए। 244 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर कप्तान डेविड वॉर्नर ने 24 गेंद में 59 रन की पारी खेली। चौके 4 लगाए लेकिन सिक्सर 5 उड़ाए। शॉर्ट ने 76 रन बनाए, इसके अलावा मैक्सवेल और फिंच ने मिडिल ऑर्डर में तूफानी पारी खेली। और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड को तोड़ा
टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 244 रन के टारगेट को चेज कर दिया। और 245 रन बना दिए। इस टारगेट को चेज करते ही कंगारुओं की टीम ने भारत के 244 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जो उसने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
गु्प्टिल ने बनाया रिकॉर्ड
मार्टिन गुप्टिल ने जैसे ही शतक जड़ा इंटरनेशनल टी-20 में वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गुप्टिल ने इंटरनेशनल टी-20 में अबतक 2,188 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ा जिनके नाम 2,140 रन थे। इसके अलावा भारत के विराट कोहली टी-20 में 1,956 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।
कीवी टीम के लिए सबसे तेज शतक
मार्टिन गुप्टिल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो बन ही गए हैं। साथ ही कीवी टीम की ओर से सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। गुप्टिल ने कंगारुओं के खिलाफ खेले गए इस मैच में 49 गेंद में शतक पूरा किया। जबकि ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम 50 गेंद में शतक पूरा करने का रिकॉर्ड है।
सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड
क्रिकेट में जब लंबे-लंबे सिक्सर लगते हैं, तो दर्शकों का जमकर मनोरंजन होता है। हर क्रिकेट प्रेमी अपने फेवरेट खिलाड़ियों के बल्ले से लंबे-लंबे सिक्सर देखना चाहता है। ऑल्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बड़ा स्कोर चेज हुआ। तो कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने। लंबे-लंबे सिक्सर भी लगे।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में टोटल 32 सिक्सर लगे। जो एक टी-20 मैच में अबतक के सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड है। जो इस मैच में बना है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड और आयरलैंड के नाम था। दोनों ही टीमों ने 2014 में सिलहट के मैदान पर खेले गए टी-20 मैच में 30 सिक्सर लगाए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में टूट गया है। अब नया रिकॉर्ड 32 सिक्सर का बन चुका है। जो इस मैच में लगा है।