चंडीगढ़। दिल्ली के लिए कूच करने निकलने पंजाब की किसानों की हरियाणा की सीमा पर पुलिस से हुई झड़प में किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी. मौत के आठ दिन बाद बुधवार को हुए पोस्टमार्टम में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि के दिन इन तीन पेड़ों की जरूर करें पूजा, लगाएं परिक्रमा, जानिए क्या है इनका महत्व ?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक मीडिया हाउस ने बताया कि शुभकरण की मौत बंदूक से लगे चोट के कारण हुई. खोपड़ी के सबसे पिछले हिस्से पर चोट का निशान मिले, वहीं उसके शरीर के किसी अन्य हिस्से पर चोट के निशान नहीं थे. पोस्टमार्टम से पहले किए गए सीटी स्कैन में उसके सिर में छर्रे भी पाए गए. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पटियाला पुलिस को सौंप दी है.
शुभकरण सिंह का हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद शुभकरण सिंह का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. पोस्टमार्टम से पहले प्रदर्शनकारी किसानों और उसके परिवार की मांग थी कि शुभकरण की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और मृतक को “शहीद” का दर्जा दिया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक