अमृतसर. उत्तर भारत और खासकर पंजाब के कई इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज सुबह धुंध के कारण 3 सड़क हादसे हो गए, जिसमें कई किसान घायल हो गए। बरनाला के मोगा रोड पर सब-जेल के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, खनौरी बॉर्डर पर हो रही किसान पंचायत में शामिल होने के लिए किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव से बरनाला मोगा रोड के रास्ते धरने वाली जगह जा रहे थे। बरनाला के गांव चीमा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक के कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किसानों की मदद की।
बठिंडा में भी हुआ हादसा
बठिंडा में बाईपास के पास किसानों से भरी एक बस घनी धुंध के कारण सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए। भारतीय किसान यूनियन उगराहां से जुड़े किसान हरियाणा के टोहाना में हो रही महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, ये सभी किसान गांव कोठे गुरु से टोहाना जा रहे थे।

टल गया बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, जिस बस का हादसा हुआ, उसमें किसान अपने भोजन बनाने के लिए सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर को कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सामाना में भी हुआ हादसा
सामाना के चक्क गांव के पास PRTC की बस एक कार से टकरा गई। बस में 30-40 यात्री सवार थे। घनी धुंध के कारण यह हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।
- नक्सलियों के सरेंडर से बौखलाया माओवादी संगठन : केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने रूपेश और सोनू को बताया गद्दार, कहा – कुछ लोगों के सरेंडर से नहीं मानेंगे हार, गद्दारों को मिलेगी सजा
- Delhi Morning News Brief: CM रेखा गुप्ता पर हमला मामलाः दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया, 1 लाख 11 हजार दीपों की रोशनी में जगमगाया दिल्ली का कर्तव्य पथ, पटाखों पर QR कोड, पुलिस गश्ती और समय, दिल्ली में दिवाली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा
- हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान दुबई से आ रहा विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा ; 2 की मौत
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन, दीपावली पर सियासी हलचल तेज
- मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा गोवर्धन पर्व, गौशालाओं में मंत्री-विधायक करेंगे पूजा