अमृतसर. उत्तर भारत और खासकर पंजाब के कई इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज सुबह धुंध के कारण 3 सड़क हादसे हो गए, जिसमें कई किसान घायल हो गए। बरनाला के मोगा रोड पर सब-जेल के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, खनौरी बॉर्डर पर हो रही किसान पंचायत में शामिल होने के लिए किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव से बरनाला मोगा रोड के रास्ते धरने वाली जगह जा रहे थे। बरनाला के गांव चीमा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक के कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किसानों की मदद की।
बठिंडा में भी हुआ हादसा
बठिंडा में बाईपास के पास किसानों से भरी एक बस घनी धुंध के कारण सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए। भारतीय किसान यूनियन उगराहां से जुड़े किसान हरियाणा के टोहाना में हो रही महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, ये सभी किसान गांव कोठे गुरु से टोहाना जा रहे थे।

टल गया बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, जिस बस का हादसा हुआ, उसमें किसान अपने भोजन बनाने के लिए सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर को कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सामाना में भी हुआ हादसा
सामाना के चक्क गांव के पास PRTC की बस एक कार से टकरा गई। बस में 30-40 यात्री सवार थे। घनी धुंध के कारण यह हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी