अमृतसर. उत्तर भारत और खासकर पंजाब के कई इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज सुबह धुंध के कारण 3 सड़क हादसे हो गए, जिसमें कई किसान घायल हो गए। बरनाला के मोगा रोड पर सब-जेल के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, खनौरी बॉर्डर पर हो रही किसान पंचायत में शामिल होने के लिए किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव से बरनाला मोगा रोड के रास्ते धरने वाली जगह जा रहे थे। बरनाला के गांव चीमा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक के कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किसानों की मदद की।
बठिंडा में भी हुआ हादसा
बठिंडा में बाईपास के पास किसानों से भरी एक बस घनी धुंध के कारण सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए। भारतीय किसान यूनियन उगराहां से जुड़े किसान हरियाणा के टोहाना में हो रही महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, ये सभी किसान गांव कोठे गुरु से टोहाना जा रहे थे।

टल गया बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, जिस बस का हादसा हुआ, उसमें किसान अपने भोजन बनाने के लिए सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर को कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सामाना में भी हुआ हादसा
सामाना के चक्क गांव के पास PRTC की बस एक कार से टकरा गई। बस में 30-40 यात्री सवार थे। घनी धुंध के कारण यह हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।
- ‘मछली’ के साथ मगरमच्छ भी पकड़ेंगे… सांसद आलोक शर्मा ने शारिक के साथ जनप्रतिनिधियों की फोटो को बताया एडिटेड, कहा- छोड़ने वाला नहीं हूं, सभी को सेंट्रल जेल भेजूंगा
- राज्यों में आधे से ज्यादा वोटरों को नहीं देना होगा कोई दस्तावेज…SIR पर चुनाव आयोग की EC की नई गाइडलाइन
- बिहारवासियों को बड़ी सौगात, जनरल टिकट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, वंदेभारत जैसी सुविधाओं के साथ, 20 सितंबर से शुरू होगी सेवा
- 136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 21 वर्षीय खिलाड़ी बना इंग्लिश टीम का नया कप्तान
- हथकरघा और हस्तशिल्प विकास परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए CM धामी, 11 लोगों को उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरस्कार देकर कह दी बड़ी बात