नई दिल्ली . बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आमलोगों को यात्रा में कोई दिक्कत ना हो इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को ट्रैफिक रूट्स के बारे में जानकारी दी गई है. दिल्ली में होने वाली बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक है. इस समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, समारोह के दौरान विजय चौक और इसके पास के कुछ रास्तों को वाहनों के लिए बंद किया जाएगा. सुनहरी मस्जिद के समीप कृषि मार्ग से रफी मार्ग जाने वाला रास्ता बंद रहेगा. कृषि भवन से रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक से सी-हेक्सागन (कर्तव्यपथ) आदि पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सुझाव दिया है कि वह कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली इलाके में आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. विजय चौक के आसपास वाले रास्तों पर प्रतिबंध के चलते उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है. परेशानी से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पार्किंग यहां मिलेगी विजय चौक पर होने वाली रोशनी को देखने के लिए काफी लोग पहुंचते हैं. ऐसे लोगों के लिए शाम 7 बजे के बाद रफी मार्ग, सी-हेक्सागन के बीच और वाटर चैनल के पीछे पार्किंग उपलब्ध होगी.
विजय चौक सभी भारतीय धुनों का साक्षी बनेगा
बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड द्वारा शंखनाद धुन के साथ होगी. इसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड के माध्यम से वीर भारत, संगम दूर, देशों का सरताज भारत, भागीरथी और अर्जुन जैसी मनमोहक धुनें पेश की जाएंगी. सीएपीएफ बैंड भारत के जवान और विजय भारत का संगीत बजाएंगे. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि ऐतिहासिक विजय चौक सूरज डूबने के समय पर बजाई जानी वाली सभी भारतीय धुनों का साक्षी बनेगा. थल सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड देश के प्रतिष्ठित दर्शकों के समक्ष 31 मनमोहक और थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाएंगे. इस अवसर पर राष्ट्रपति और सशस्त्रत्त् बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा आम जनता उपस्थिति होगी.
दोपहर 2 बजे से लागू हो जाएगा डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए सोमवार को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक ट्रैफिक की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. वीआईपी मूवमेंट के चलते रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन के गोल चक्कर से भी दोपहर बाद ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. कृषि भवन से विजय चौक और रायसीना रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाएगा. विजय चौक और सी हेक्सागन, इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर भी ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी. हालांकि, जनपथ और मान सिंह रोड पर क्रॉस ट्रैफिक चलता रहेगा और इंडिया गेट पर भी ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह बंद नहीं की जाएगी. लेकिन, ट्रैफिक कंजेशन अगर ज्यादा हो गया तो जरूरत पड़ने पर कुछ रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है. इंडिया गेट पर कंजेशन बढ़ने का असर प्रगति मैदान टनल रोड, रिंग रोड, भैरों रोड और मथुरा रोड पर भी देखने को मिल सकता है.
सदियों पुरानी सैन्य परंपरा का प्रतीक
बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक प्रारंभ में हुई थी, जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को स्वदेशी रूप से तैयार कर प्रस्तुत किया किया था. यह सदियों पुरानी सैन्य परंपरा का प्रतीक है, जब सैनिक लड़ना बंद कर देते थे, अपने हथियार बंद कर रख देते थे, युद्ध के मैदान से हट जाते थे.
हर साल 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह होता है. गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है, जो विजय चौक पर होता है. शाम के समय समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं. बीटिंग द रिट्रीट के दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन सभी को रोशनी से सजाया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं.
इन रास्तों पर रहेगा हैवी ट्रैफिक
समारोह के चलते आज दोपहर बाद इंडिया गेट, मान सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, विजय चौक, पटेल चौक, कृषि भवन, रायसीना रोड, अशोक रोड, अकबर रोड, रेल भवन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, मौलाना आजाद रोड, सुनहरी मस्जिद, के. कामराज मार्ग पर ट्रैफिक हैवी रहेगा. केंद्रीय सचिवालय के आस-पास से गुजरने वाली डीटीसी बसों को भी दूसरे रास्तों से भेजा जाएगा. बड़ी संख्या में लोग मेट्रो से भी आएंगे, जिसकी वजह से शाम को येलो और वायलेट लाइन पर मेट्रो में भी भीड़ बढ़ सकती है. गाड़ी लेकर आने वाले दर्शकों के लिए रफी मार्ग से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ के दोनों ओर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक कंजेशन से बचने के लिए लोगों को सलाह दी गई है कि शाम के समय वे सरदार पटेल मार्ग, रिंग रोड, रिज रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड का इस्तेमाल करें.