बठिंडा. मंगलवार बठिंडा में बेहद दर्दनाक घटना सामना आई है, जिसमें सरहिंद नहर के किनारे बनी उड़िया कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। यह आग इतनी फैली की एक एक करके कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई। इस दौरान दो बच्चियां आग की चपेट में आ कर जल गई।
बताया जा रहा है की सभी झोपड़ी आपस में जुड़ी हुई थी और छानी वाली थी खाना बनाते समय एक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि लपटों ने आसपास की चार-पांच झुग्गियों को और अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के कारण झुग्गी में एक के बाद एक बहुत आग बढ़ गई और वहां पर रखा हुआ गैस सिलेंडर भी फट पड़ा जिसके कारण आग और भी ज्यादा तेजी से भभक उठी। इस घटना में दो सगी बहने भी बुरी तरह जल गई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृत बच्चियों के पिता ने बताया कि आग लगने के बाद सभी बचने के लिए भागने लगे। उसे दौरान ही दोनों बच्चियों भी दूसरे कमरे में जाकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वहां पर रखा हुआ सिलेंडर उसी वक्त फट पड़ा और बच्चियां वहां से भाग कर बाहर आने में नाकाम हो गई। भयानक आग की चपेट में आने से बच्चियों की मौत हो गई।
- बृहन्महाराष्ट्र मंडल का 73वां वार्षिक अधिवेशन: मुख्यमंत्री साय ने मराठी समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों का किया सम्मान, कहा- महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मध्य है अटूट सांस्कृतिक संबंध
- महाकुंभ विशेषः MahaKumbh में पुण्य ही नहीं लोगों को आर्थिक लाभ भी हो रहा प्राप्त, बिहार और मध्यप्रदेश से आए व्यवसायी ऐसे कर रहे कमाई…
- ‘लोगों को खड़ा करके गोली मार दे प्रशासन…’, जानें RJD विधायक शमीम अहमद ने क्यों कही ये बात?
- बेरोजगारों के साथ लाखों की धोखाधड़ी: नौकरी का झांसा देकर 128 लोगों से ऐसी हुई ठगी, आरोपी गिरफ्तार
- इलाज के लिए अस्पताल जा रही महिला को बस ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत, भतीजा घायल