Siwan News: बिहार के सीवान जिले से एक तालिबानी फरमान सामने आया है. यहां भगवानपुर स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में जींस पहनकर और मोबाइल लेकर इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा देने आए हुए छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया. विद्यालय के प्रचार्य के इस तालिबानी फरमान के कारण सैकड़ों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए.
छात्रों ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप
परीक्षा देने से वंचित छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य लालबाबू कुमार पर आरोप लगाया कि, ‘जो छात्र प्रतिदिन कॉलेज नहीं आते हैं. उन्हें कॉलेज की परीक्षा मे शामिल किया गया. जबकि कुछ छात्र बाहर जॉब भी करते हैं. क्लास तक भी नहीं कर पाते हैं. वहीं, जो छात्र प्रतिदिन क्लास करते हैं उन्हें परीक्षा से वंचित रखा गया, कॉलेज में प्रवेश तक नहीं करने दिया गया.’
ये भी पढ़ें- PM मोदी कल करेंगे दरभंगा AIIMS का शिलान्यास, कार्यक्रम में शामिल होंगी 10 हजार से अधिक जीविका दीदियां
प्राचार्य लालबाबू कुमार ने कही ये बात
इस पूरे मामले पर प्राचार्य लालबाबू कुमार ने कहा कि, ‘जब स्कूल-कॉलेज का ड्रेस कोड है, तो जींस पहनकर आने की क्या जरूरत है? इससे विद्यालय का माहौल सही नहीं होगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘फिर इसी 20 नवंबर को परीक्षा होगी, जो छात्र परीक्षा नहीं दे सके हैं वह दे सकते हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेज ड्रेस में ही आना होगा. नहीं तो एंट्री नहीं होगी.’
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भगवानपुर थाने के एएसआई सत्यनारायण कुमार ने प्राचार्य व छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि, ‘अगली तारीख पर सभी छात्र परीक्षा देंगे.’
ये भी पढ़ें- LJP New Office: जल्द ही तैयार होगा LJP का नया दफ्तर, जानें कहां होगा पशुपति पारस की पार्टी का नया ठिकाना?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें