रायपुर. एक बार फिर ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी. रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर – भिलाई के मध्य अपग्रेडेशन कार्य के तहत कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडरब्रिज के बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा. इसके चलते 23 जून को एक बजे से 06.40 बजे तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

रद्द रहने वाली ट्रेनें –

  1. गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को रायपुर से रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को दुर्ग से रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को कोरबा से रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी.
  6. गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी.
  7. गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 3023 को रद्द रहेगी.

रीशेड्यूलिंग और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को दिनांक 22 जून 2023 को निजामुद्दीन स्टेशन से 03 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा.
  2. गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी यह गाड़ी गोंदिया दृउसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी.