Bihar News: गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए किउल-गया रेलखंड में चलने वाली कई ट्रेनों को 45 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. 

ये ट्रेनें हुई रद्द 

53616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर, 53615 जमालपुर-गया, 53636 गया-किउल 53627 किउल-गया, 53634 गया-किउल 53635 किउल-गया, 53631 गया-झाझा पैसेंजर, 53632 झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन को 21 जनवरी से 6 मार्च 25 तक रद्द कर दिया गया है.

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया निर्णय 

वहीं, कामख्या-गया रूट पर ट्रेन का परिचालन मानपुर से किया जाएगा. वंदे भारत और गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से चलता रहेगा. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक रवि ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्माण कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: फंदे से लटककर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम