प्रतीक चौहान. रायपुर. इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेल लाइन, दोहरी लाइन  एवं तीसरी लाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलवे मंडल के अंतर्गत कीथम स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कीथम स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है.

  इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने हेतु आगरा मंडल के कीथम स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 12 से 22  दिसम्बर 2022 तक  किया जाएगा. इस कार्य को नवीन तरीके से करने का निर्णय लिया गया है.

इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को आगरा रेल मंडल नियंत्रित किया जाएगा.

नियत्रित होने वाली गाडियां-

01.  दिनांक 16, 18, 21 एवं 22  दिसम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल  एक्सप्रेस को 10  मिनिट नियत्रित किया जायेगा.

02.  दिनांक 17, 19 एवं 22 दिसम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807  विशाखापटनम – अमृतसर हीराकुंड  एक्सप्रेस को 10  मिनिट नियत्रित किया जायेगा.

03.  दिनांक 17, 10 एवं 22 दिसम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा- अमृतसर  एक्सप्रेस को 10 मिनिट नियत्रित किया जायेगा.

04.  दिनांक 17 एवं 21 दिसम्बर, 2022 को निजामुदीन से चलने वाली 22868 निजामुदीन-दुर्ग एक्सप्रेस को 10 मिनिट नियत्रित किया जायेगा.

05.  दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को निजामुदीन  से चलने वाली 12808 निजामुदीन- विशाखापटनम         एक्सप्रेस को 25 मिनिट नियत्रित किया जायेगा.

06.  दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली  राजधानी एक्सप्रेस को 25 मिनिट नियत्रित किया जायेगा.

07.  दिनांक 25 दिसम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल  एक्सप्रेस को 25  मिनिट नियत्रित किया जायेगा.1

08.  दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को ऊधमपुर से चलने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को 25 मिनिट नियत्रित किया जायेगा.