गाजियाबाद. आने वाले दिनों में कोहरा पड़ना शुरू हो जाएगा. इसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ेगा. ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को दिसंबर से जनवरी तक दिक्कत हो सकती है, क्योंकि रेलवे ने गाजियाबाद स्टेशन पर ठहरने वाली कई ट्रेनों को दो महीने तक रद्द करने का फैसला लिया है. कुछ ट्रेनों के फेरों में आंशिक बदलाव किया गया है.

गाजियाबाद जंक्शन पर प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. गाजियाबाद दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, दिल्ली-देहरादून रेलमार्ग, दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेशन है. स्टेशन से बिहार, बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, काठगोदाम सहित विभिन्न दिशाओं में जाने वाले यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. सर्दी का मौसम शुरू होते ही लंबी दूरी की ट्रेनें स्टेशन पर घंटों देरी से पहुंच रही हैं. इससे यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है.

अब रेलवे ने दिसंबर और जनवरी तक पड़ने वाले कोहरे को लेकर अपनी तैयारी कर ली है. गाजियाबाद स्टेशन पर आने वाले अधिकांश ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिस वजह से यात्रियों को दो महीने तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि अधिकांश दैनिक यात्री भी इन्हीं ट्रेनों से सफर करते हुए अपने ऑफिस पहुंचते हैं.

इन ट्रेनों को रद्द किया गया अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस, प्रयागराज चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस को रद किया गया है.जबकि नई दिल्ली-जालंधर, नई दिल्ली-झांसी, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस को एक दिसंबर से 29 फरवरी तक आंशिक बदलाव के साथ संचालित किया जाएगा.