लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आज 65वां जन्मदिन है। मायावती के जन्मदिन पर कई बड़े दिग्गजों ने उन्हें बधाइयां औऱ शुभकामनाएं दी है.आइए जानते है किस तरह मयावती ने अपने राजनीतिक जीवन का सफर किया है.

राजनीति के अखाड़ें में 1984 में कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की. इसमें मायावती कोर मेंबर के तौर पर जुड़ी। इसी वर्ष पहली बार बिजनौर क्षेत्र से पहली बार सांसद बनी। 1995 में मायावती पहली बार यूपी की मुख्यमंत्री बनी.

मायावती हरदम ही बीजेपी की राजनीति के खिलाफ रहीं, लेकिन 1997 और 2002 में मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने बीजेपी का समर्थन लेना पड़ा, जिसके चलते वह आलोचकों के निशाने पर रही हैं। जातिगत राजनीति के चलते सभी जातियों को साथ लेकर चलने के प्रयास के बाद बसपा ने पहली बार 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करके प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री औऱ बहुजन सामज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. साथ ही प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य औऱ दीर्घायु की भी कामना की है.

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव ने भी बसपा सुप्रिमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की.