आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शांतिवार्ता को लेकर माओवादी संगठन में दो फाड़ हो गया है। केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने शांतिवार्ता की बात दोहराते हुए एक बार फिर प्रेस नोट जारी किया है। तीन पन्नों के प्रेस नोट में तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रवक्ता जगन की आलोचना की गई है।

बता दें कि तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रवक्ता जगन ने शांतिवार्ता की बात को खारिज किया था। अब माओवादी कमेटी के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने कहा है कि शांतिवार्ता का फैसला बड़े कैडर की उपस्थिति में लिया गया है। लोगों को इस शांतिवार्ता में भरोसा हो इसलिए प्रेस नोट में फोटो जारी किया था, ई मेल आईडी भी जारी की गई थी, ताकि माओवादी संगठन के अंदर का लोकतंत्र जीवित रहे।

अभय ने कहा है कि माओवादी तेलंगाना में अपने संगठन का विस्तार करने में विफल हुए, इसके चलते तेलंगाना में सुरक्षा बलों से मुक्की खानी पड़ी। बाकी राज्यों में भी संगठन की स्थिति ठीक नहीं है। पोलित ब्यूरो महासचिव बसवराजू और कॉमरेड रूपेश भी शांतिवार्ता चाहते थे।