पंकज सिंह, दंतेवाड़ा। समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए एक लाख ईनामी माओवादी ताती लखमा ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया.

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 23 अप्रैल को माओवादियों के मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी सीएनएम कमाण्डर ताती लखमा (41वर्ष) ने माओवादियों के खोखली विचार धारा से तंग आकर और शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया. इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ डीएन लाल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव (आईपीएस) मौजूद थे.

माओवादी को समर्पण के लिए प्रेरित करने किरन्दुल एसडीओपी देवांश राठौर, थाना प्रभारी अरनपुर पुरुषोत्तम ध्रुव, द्वितीय कमान अधिकारी 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा अरूण कुमार सज्जा और सीआरपीएफ कैम्प पालनार, समेली एवं अरनपुर के सहायक सेनानियों का योगदान रहा. छग सरकार के पुर्नवास नीति के तहत् आत्मसमर्पण पश्चात् एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि ताली लखना को प्रदाय किया.