![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इसहाक खान अंतागढ़। नक्सली 50वीं वर्षगांठ मनाने का प्रचार करने जगह-जगह बैनर लगा रहे हैं. अन्तागढ़ के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के सरण्डी चिहरिपारा के पास नक्सलियों ने यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के बोर्ड, आम पेड़ और दीवार पर बैनर लगाया है. बैनर में नक्सलियों ने 50वीं वर्षगांठ मनाने की बात कही है.
बैनर में लिखा है कि 50 वीं वर्षगांठ मनाने का प्रचार एवं नई पार्टी भाकपा माओवादि की 15 वीं वर्षगाँठ समारोह को 21 सितंबर से 8 नवम्बर तक देश भर में क्रांतिकारी जोश के साथ मनाने दीर्घकालीन जन युद्ध को देशभर में विस्तृत और तेज करना है. नक्सलवादी क्रांति जिंदाबाद…
इसकी जिम्मेदारी किसकोड़ो एरिया कमेटी भाकपा मावोवादी ने ली है. बोंदानार एसएसबी ने मौके पर पहुंच कर इन बेनर पोस्टर को आज सुबह जब्त किया है. लगातार क्षेत्र में बैनर पोस्टर बांधकर नक्सली अपनी मौजदगी का एहसास दिला रहे हैं कल भी बोंदानार के पास बेनर पोस्टर जब्त किए गए थे.