पवन दुर्गम, बीजापुर। एएसआई नागैय्या कोरसा की हत्या में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार किये गए नक्सलियों का नाम जोगो पोयाम और इरपा पोडियाम है।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी केतुलनार क्षेत्र में गस्ती पर निकली टीम ने घेराबंदी कर किया। टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ किया। जिस पर दोनों आरोपियों ने ASI की हत्या में शामिल होना कुबूला किया। दोनो माओवादियों के पास से ASI का आधार कार्ड जिस पर खून के धब्बे थे, छाता, हेलमेट और चस्मा भी बरामद किये जाने का दावा पुलिस ने किया है।
आपको बता दें एएसआई नागैय्या कोरसा का माओवादियों ने अपहरण किया था और कुटरू थाना के केतुलनार के पास धारदार हथियार से हत्या शव को सड़क पर फेंक दिया था। त्या