शिवा यादव,सुकमा. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन ‘प्रहार-4’ के तहत सुरक्षा बलों ने सोमवार को 9 नक्सिलयों को मार गिराया. जिसके बाद बौखलाए नक्सलियों ने मीनपा चिंतागुफा के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह की है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र के बुर्कापाल कैम्प से सर्चिंग पर निकले डीआरजी की टीम पर मीनपा चिंतागुफा के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट की चपेट में आने से एक डीआरजी का जवान माड़वी सुक्का घायल हो गया.
घायल जवान को तत्काल कैम्प में ही इलाज के लिए भर्ती किया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन से सुरक्षाबल अंदुरुनी क्षेत्रो में नक्सलगढ़ में घुसकर नक्सलियों के लिए आफत बने हुए है. जिसे देख नक्सली बौखलाए हुए हैं.