सतीश चांडक, सुकमा। माओवादियों ने जनअदालत लगाकर डोलेरास सरपंच मुचाकी सुकड़ा के साथ जमकर मारपीट की। इसके अलावा और तीन ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की। इधर सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सरपंच के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजने का प्रयास कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कुकानार थानाक्षेत्र में कुन्दनपाल के पाण्डुपारा में कटेकल्याण एरिया कमेटी सचिव जगदीश और उनके सशत्र माओवादियों ने जनअदालत लगाई। जिसमें डोलेरास सरपंच मुचाकी सुकड़ा पर आरोप लगाया कि जेल में बंद नक्सलियों को छुड़ाने का प्रयास नहीं कर रहा है।
साथ ही पुलिस का मुखबिर होने का भी आरोप लगाया है। उसके बाद सरपंच का मोबाइल छीन लिया गया और बंदूक की बट पिटाई की। सरपंच के अलावा और तीन लोगों के साथ भी मारपीट की। इधर सूचना मिलते ही कुकानार थाना प्रभारी सलीम खाखा की टीम मौके के लिए निकली। तब तक नक्सली वहां से चले गए। हालांकि सरपंच नक्सलियों के भय से इलाज के लिए अस्पताल नहीं आया वो गांव में ही है।
पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लाने का प्रयास कर रही है। चूंकि इलाका घोर नक्सल प्रभावित है इसलिए पुलिस भी जाने में सावधानी बरत रही है। वही थाना पर प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई।
खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों ने सरपंच के साथ मारपीट की है। साथ ही उस इलाके में नक्सली होने की सूचना पर पार्टी भेजी गई थी लेकिन नक्सली भाग गए। वहीं सरपंच को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है।