मानपुर. मणिपुर हिंसा को लेकर माओवादियों ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री औऱ आरएसएस प्रमुख पर निशाना साधा है. लाल आतंक ने मानपुर ब्लॉक के ढब्बा और कोराचा गांव के पास सड़क किनारे बैनर लगाया है. साथ ही सड़क में भी बड़ी संख्या में पोस्टर फेंका है. पोस्टर-बैनर को आर के बी डिवीजन के हवाले से जारी किया गया है. लाल आतंक ने मणिपुर हिंसा का जिम्मेदार पीएम मोदी नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को बताया है.
बता दें कि, नक्सलियों ने मणिपुर हिंसा का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराते हुए बैनर-पोस्टर के जरिए नेताओं को सजा देने की अपील की है. साथ ही कई तरह के आह्वान बैनर-पोस्टर में लिखे गए हैं.
जानकारी के अनुसार, अभी भी सड़क में बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं. पुलिस भी नहीं पहुंची है. वहीं नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह आयोजित किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें