सुशील सलाम,कांकेर. छत्तीसगढ़ सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कसनसूर इलाके में नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी गई. नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. जबकि दो ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना तड़गांव थाना क्षेत्र के कसनासूर गांव की है.
घटना की सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची हुई है. नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए तीन ग्रामीणों की गला रेत कर और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. साथ ही मौके पर पर्चे और बैनर में लगाए है. नक्सलियों ने पिछले साल मुठभेड़ में 40 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. उसकी खबर देने का आरोप लगाया है.
इसी घटना का बदला लेने के लिए नक्सलियों बड़ी संख्या में गांव में दाखिल हुए औऱ हत्या कर दी. हत्या के बाद कई ग्रामीणों ने गांव छोड़कर अन्य जगह का आसरा लिया है. वहीं मृतकों में मालु डोग्गे मडावी, कन्ना रैनू मडावी, लालसु कुडयेटी का नाम शामिल है.