पकंज सिंह भरौदिया,दन्तेवाड़ा. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली सक्रिय हो गए हैं. नक्सली अपने हरकतों से बाज न आते हुए बचेली रेलवे स्टेशन के पास खड़ी पिकअप और स्कार्पियों पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिख रखे है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक बचेली थानाक्षेत्र अंतर्गत शहर से लगे हुए रेलवे स्टेशन के पास देर रात घटना की बताई जा रही है. जहाँ स्टेशन के पास खड़ी गाड़ियों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के नारे लाल पेंट से पीकअप और स्करपियों गाड़ी पर लिख रखे है. हालांकि पुलिस इसे नक्सली घटना न मानते हुए शरारती तत्वों की बात कह रही है.

मगर दन्तेवाड़ा विधानसभा चुनाव में नक्सलियों ने पहले ही बहिष्कार का एलान कर दिया था. भांसी कमालूर रेलवे स्टेशन के पास भी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के चुनाव बहिष्कार के पर्चे देखे गये थे. इसी तरह से बचेली सेम्पेक्स नाला के पास भी विरोध के पर्चे दो दिन पहले मिले थे. चुनाव को सम्प्पन करने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी जगह-जगह जिलेभर में तैनात हो गयी है. उसके बाद भी नक्सली अपने पकड़ के इलाकों में चुनाव बहिष्कार की बात करते देखे जा रहे है. जिसके चलते लोगों में भय भी बना हुआ है.