शिवा यादव,सुकमा. नक्सलियों द्वारा बीते दिनों कुंदनपाल में हुई एक छात्र कुंजाम शंकर की हत्या मामले में आज शुक्रवार को दरभा डिवीजन के सचिव नक्सली लीडर साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर उसे एक भूल बताया है. इस हत्या को बड़ी अपराध के मानते हुए लोगों से माफी मांगी है.

प्रेस नोट में नक्सली लीडर साईनाथ ने दोषी नक्सलियों के खिलाफ करवाई करने की भी बात कही है. नक्सली लीडर ने कहा है कि जो भी नक्सली गलती करता है तो उसे संगठन के सामने लाकर गलती सुधारने का मौका दिया जाता है. लेकिन वो बार-बार गलती करता है तो उसे सजा देने का प्रवधान भी नक्सली संगठन द्वारा बनाया गया है. जिसके तहत संबंधित नक्सली को सजा दिया जाएगा.

बता दें कि 7 अक्टूबर को सुकमा जिले के कुन्दनपाल में 19 वर्षीय कुंजाम शंकर नाम के एक छात्र की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके दूसरे दिन उसका शव निकटवर्ती एक जंगल में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था.