शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश का जल्द ही नक्शा बदल जाएगा। दरअसल, प्रदेश के सभी जिलों के थानों की सीमाएं एक बार फिर से तय होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के फैसले के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 31 जनवरी तक राज्य के सभी जिला अधिकारियों को रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद गृह विभाग राज्य पत्र में अधिसूचना जारी करेगा।

सीएम मोहन इंदौर संभाग के खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जाये। इसके लिये कमेटी बनाकर अध्ययन कराया जायेगा। इस कार्य की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर संभाग से की जाएगी।

मोहन सरकार का बड़ा एक्शन: शाजापुर कलेक्टर को हटाया, ड्राइवर से पूछी थी औकात, CM बोले- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं, अधिकारी रखें ध्यान

प्रदेशभर में थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण नए सिरे से होगा। मुख्यमंत्री ने थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार विमर्श किया जाए। सीएम मोहन के फैसले के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 31 जनवरी तक सभी जिलों के अधिकारियों को गृह विभाग को रिपोर्ट देनी होगी।

विभाग वितरण के बाद मंत्रियों को जिलों का प्रभार देना बनी चुनौती: CM की पहली कैबिनेट के बाद हो सकती है घोषणा, जानिए क्या है BJP का प्लान

31 जनवरी 2024 तक कलेक्टर समिति अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजेगा। इसके बाद 7 फरवरी 2024 को गृह विभाग राज्य पत्र में अधिसूचना जारी करेगा। नोटिफिकेशन के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी। आपको बता दें कि आबादी, अपराध की दर, क्षेत्राधिकार को देखते हुए हर 14 साल में ऐसे सीमाएं निर्धारित की जाती हैं। पिछली बार 2010 में सीमाओं का निर्धारण किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus