महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठा समाज आरक्षण को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. आंदोलन की कमान सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने संभाली है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने चलो मुंबई का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार, मुंबई के ईस्टर्न फ्रीवे पर मुंबई पुलिस ने मराठा आंदोलनकर्ताओं को रोक रखा है. यही नहीं, आंदोलनकर्ताओं से अपील की जा रही है कि वे वापस लौट जाएं. इसी दौरान आंदोलन में सहभागी बने बीड जिले के सतीश देशमुख जिनकी उम्र-45 वर्ष है. उनका आज हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस घटना से आंदोलनकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

सतीश देशमुख, केज तालुका के वरपगांव के निवासी थे और एक किसान थे. वो पिछले दो सालों से लगातार मराठा आरक्षण आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थे. बुधवार को वो अपने साथियों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन गुरुवार सुबह नारायणगांव में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.

शोक में डूबा परिवार

उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. गांव में उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई. परिवार दुख में डूबा हुआ है. देशमुख के पिता और भाई सेना में कार्यरत हैं. उनके पास सिर्फ साढ़े तीन एकड़ जमीन थी, जिस पर पूरा परिवार निर्भर था. उनके निधन से परिवार पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है.

आंदोलनकारियों ने दी श्रद्धांजलि

देशमुख अपने पीछे पत्नी, 19 वर्षीय बेटा और वृद्ध माता-पिता को छोड़ गए हैं. देशमुख की अचानक हुई मृत्यु से मराठा मोर्चे में सहभागी कार्यकर्ता भावुक हो गए हैं. आंदोलनकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरक्षण की लड़ाई और मजबूत करने का संकल्प जताया हैं.

लाखों की संख्या में पहुँच रहे मराठा

जानकारी के मुताबिक, आंदोलन के लिए आजाद मैदान में सिर्फ 5 हजार लोगों की अनुमति मिली थी, लेकिन लाखों की संख्या में आंदोलनकारी पहुंच रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रोटोकॉल के हिसाब से अनुमति के अनुसार, बारी-बारी से 5 हजार लोग मैदान के अंदर जाएंगे, ताकि सबको आंदोलन में शामिल होने का मौका मिले.

मुंबई के प्रमुख जगह CSMT स्टेशन, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, दादर स्टेशन, शिवाजी पार्क, गिरगांव चौपाटी हर तरफ सिर्फ भगवा टोपी लगाए मराठा आंदोलनकारी दिखाई दे रहे हैं. लोकल ट्रेन में भर-भरकर मराठा आरक्षण के आंदोलनकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे हैं.

सरकार चाहे गोलियां भी चलाए लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे

आजाद मैदान में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जरांगे ने अपने भाषण में कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे गोलियां भी चलाए लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. जेल में डालने के बाद भी हम अपना अनशन चालू रखेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी है इसलिए हम सरकार और पुलिस दोनों का सहयोग करने की हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कहीं भी पत्थर न फेंकें और न ही पुलिस के काम में बाधा डालें. जरांगे ने कहा कि अगले दो घंटों में गाड़ियां हटाकर मुंबई को खाली कराएं.

दरअसल जरांगे के नेतृत्व में हो रहा यह विरोध प्रदर्शन मराठा समुदाय के आरक्षण को लेकर है. सरकार की तरफ से 10% आरक्षण मराठा समुदाय को दिया जा चुका है, लेकिन वे लोग इसे अपर्याप्त मानते हैं और ओबीसी कोटे में शामिल होने की मांग कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m