मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता और फड़नवीस सरकार के बीच सहमति बन गई है। महाराष्ट्र सरकार ने मनोज जरांगे की मांगें मान ली हैं. सरकार द्वारा आज ही कुछ देर में GR यानी सरकारी आदेश जारी किया जाएगा. अधिकारी GR प्रक्रिया के लिए रवाना हो गए. आंदोलन आज खत्म होगा. मनोज जरांगे ने कहा कि GR आने पर भूख हड़ताल खत्म कर दूंगा.

हम जीत गए- मनोज जरांगे

मनोज जरांगे ने मंत्रियों की उपस्थिति में अपने समर्थकों से कहा कि ‘हम जीत गए हैं.’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अगर मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सरकारी आदेश जारी कर दिया तो आज रात नौ बजे तक मुंबई से रवाना हो जाऊंगा.

बता दें कि, मनोज जरांगे ने मंच से कहा था कि हम लोगों को मुंबई के रास्ते समझते नहीं हैं. आप लोगों ने गाड़ियों पर 5 हजार के दंड लगाए हैं उसे वापस लीजिए. सरकार ने बात मानी. जरांगे ने कहा कि हम यहां से जश्न मनाकर ही जाएंगे. जश्न मनाना मतलब हुल्लड़बाजी नहीं है. GR (सरकारी आदेश) लेकर आइए तुरंत हम आंदोलन खत्म कर गुलाल उड़ाएंगे. उन्होंने कहा, “मंत्री जी को जगह दीजिए ताकि जाकर GR लेकर आएं.”

कोर्ट ने दी बुधवार तक की मोहलत

मामले में सुनवाई बुधवार दोपहर 1 बजे तक टाली गई है। मंगलवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस (ACJ) श्री चंद्रशेखर और जस्टिस आरती साठे की बेंच ने दो बार सुनवाई की। बेंच ने जरांगे और उनके समर्थकों को मंगलवार दोपहर 3 बजे तक आजाद मैदान खाली करने के आदेश दिए थे। इसका बाद भारी संख्या में पुलिसबल मैदान पहुंचने लगा था।

इस बीच दोपहर 3 बजे के बाद मामले में दूसरी बात सुनवाई हुई। जरांगे के वकील ने बेंच से बुधवार दोपहर 11 बजे तक का वक्त मांगा। कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी है। लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ेगा, इसकी जवाबदारी लेते हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल बीरेन्द्र सराफ ने बेंच से कहा- पुलिस ने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है। प्रदर्शनकारियों को उनकी गलतियों की लिस्ट सौंपी गई है। जरांगे और उनके समर्थक मुंबई छोड़ने का आश्वासन दें, तभी हालात पर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ी हुई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती है। इस पर बेंच ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा- आपको दूसरे ही दिन अदालत आना चाहिए था, बताना चाहिए था कि 5 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ हो चुकी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m