हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में 2 मार्च को मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व न्यायाधिपति संजीव सचदेवा (अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर) और न्यायाधिपति विवेक रूसिया (अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, इंदौर) कर रहे हैं। 

READ MORE: कैसे होता है डिजिटल अरेस्ट ? दिल्ली के गैंग ने इंदौर में दिया LIVE DEMO, क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मैराथन में उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के न्यायाधीश, अधिवक्ता, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, सामुदायिक मध्यस्थ, पैरा लीगल वॉलंटियर्स, फोर्स अकादमी और लॉ कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों, बैंक और इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की बैठक प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि शहरभर में बैनर-पोस्टर और क्यूआर कोड के जरिए पंजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस जागरूकता अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H