रायपुर। अग्रसेन जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अग्रसेन दौड़ का आयोजन किया गया. अग्रसेन दौड़ को हर कदम स्वच्छता की ओर नाम दिया गया था. दौड़ के पीछे का मकसद राजधानीवासियों में स्वच्छ भारत के प्रति लोगों को जागरूक करना था.
अग्रसेन दौड़ की शुरुआत तेलीबांधा तलाब से घड़ी चौक से वापस तेलीबांधा तक हुई. इस दौड़ में तकरीबन 2 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में हर उम्र के लोग शामिल थे. दौड़ में प्रथम वाले को 11 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 7 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 5 हजार की नगर राशि दी गई.
नगर निगम में स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर अमर बंसल और अग्रवाल युवा मंडल के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन की जयंती महोत्सव की शुरुआत हो गई है. 21 सितंबर को महराज अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी. उससे पूर्व विविध आयोजन शहर में किए जा रहे हैं. इसमें अग्रवाल समाज का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. इस कड़ी में रविवार को अग्रेसन दौड़ का आयोजन कर लोगों को स्व्च्छता के प्रति जागरूक किया गया. आने वाले वर्ष में इस आयोजन को और बड़ा बनाया जाएगा. अग्रवाल समाज की ओर से जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है. समाज के लोगों ने पूरी तरह से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. वहीं पर्यावणर संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है.